
सक्ती । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 55 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों एवं 1500 फ्लाइओवर और अंडर पास निर्माण कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इनमें 2700 करोड़ रूपये की लागत से छत्तीसगढ़ के 21 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास और 83 रोड ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज का निर्माण भी शामिल हैं। इसी क्रम में जेठा की बहुप्रतीक्षित मांग रेल्वे अंडर पास के निर्माण का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्कूली बच्चों के लिए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक की अगुआई में निबंध, कविता, भाषण, प्रतियोगिताएं आयोजित गई थी।इन प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच चंपा देवी चंद्रा, मनी राम चंद्रा, घनश्याम साहू, संतोष राठौर, राजकमल राठौर, पूनम साहू, आशा साव, प्रकाश साहू, लखन राठौर, आकाश साहू सहित बिलासपुर एवं जेठा रेलवे के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें ।