
सक्ती/फगुरम। मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सपिया में दिनांक 8 मार्च को उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत सपिया के वार्ड नंबर 6 के पंच विशाल राठौर उपसरपंच निर्वाचित हुए। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती अमेरिका मनोज सिदार गणमान्य नागरिक सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। सरपंच श्रीमती अमेरिका मनोज सिदार और नवनिर्वाचित उपसरपंच विशाल राठौर ने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली,पानी गांव की साफ सफाई व्यवस्था सीसी रोड निर्माण सब साथ मिलकर करेंगे, जिससे गांव में सर्वांगीण विकास हो सके। जिनका भी अभी तक पेंशन नहीं बना है उनका पेंशन बनायेंगे। जिसका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है उसका राशन कार्ड बनाकर लाभ दिलाएंगे। विशाल राठौर के उपसरपंच बनने पर समस्त ग्रामवासियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दिए और गांव में काफी उत्साह का माहौल रहा मिला।