वार्ड 11 के पार्षद उर्मिला संजय कश्यप एक्शन मोड में, गणेश व तालाब की पचरियो को कराया साफ, बोर में लगवाया नया पंप, पार्षद की सक्रियता की चर्चा हो रही पूरे नगर में

सक्ती। नगर पालिका परिषद सक्ती वार्ड नंबर 11 के पार्षद श्रीमती उर्मिला संजय कश्यप एक्शन मोड में नज़र आ रही हैं. वार्ड के शनि मंदिर के पीछे नया बोर्ड पंप मशीन लगाया गया। साथ ही गणेश बंद तालाब की पच्ची। को साफ कराया गया, विगत अब वर्षों से यह पचरी गंदगी के आगोश में थी।

लोगों को यहाँ पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन पार्षद बनते ही प्रतिनिधि संजय कश्यप मैदानी स्तर पर वार्ड में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए सक्रिय हो गए हैं. संजय कश्यप ने कहा कि वार्डवासियों की सेवा करना वे निरंतर जारी रखेंगे। लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए वे सतत प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने कहा है कि वे हमेशा वार्डवासियों के लिए उपलब्ध हैं। किसी को भी कोई समस्या यदि होती है तो वे बिना किसी संकोच के उनसे सम्पर्क कर सकते हैं. संजय कश्यप ने कहा कि वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का विकास हो किसी भी प्रकार के लोगों को परेशानी न हो इसके लिए वे प्रतिबद्ध हैं.

इसी प्रकार गणेश बंध तालाब में सफाई कार्य कराया गया है। उसके लिए यहां आने वाले लोगों ने भी आभार व्यक्त किया है. साथ ही पानी की समस्या जो शनि मंदिर के पीछे के बोर मशीन के खराब होने से उत्पन्न हुई थी उसे भी दूर कर दिया गया है जिसके लिए वार्डवासियों ने आभार व्यक्त किया है.