सक्ती विधानसभा में 76.70 प्रतिशत मतदान, जिले की चंद्रपुर विस में 68.66 प्रतिशत तो जैजेपुर में 69.50 प्रतिशत मतदान, महिलाओं और फर्स्ट टाइम वोटर्स का उमड़ा सैलाब

– सक्ती जिले की तीनों सीटों में 38 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला ईव्हीएम में कैद
सक्ती– विधानसभा चुनाव को लेकर देर शाम तक मतदान चलता रहा। सुबह से ही लोग घरों से निकलकर मतदान करने केंद्रों तक पंहुचें। केंद्रों में बनें आदर्श पोलिंग बूथों ने मतदाताओं का उत्साह बढ़ाया और खास तौर पर महिला एवं नवमतदाता सेल्फी लेते दिखाई दिए। सक्ती जिले में 71.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पांच बजे के बाद मतदान केंद्रों के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया इसके बाद भी जिस प्रकार मतदान केंद्रों में लाइन रही उसने मतदाताओं के उत्साह को दिखा दिया। जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी उत्साह दिखा।

सक्ती विधानसभा में 76.70 प्रतिशत, चंद्रपुर में 68.66 प्रतिशत, जैजेपुर में 69.50 प्रतिशत मतदान हुआ। चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों का पहरा रहा। कलेक्टर व एसपी ने स्वयं मोर्चा सम्हालते हुए पोलिंग बूथों का दौरा किया और व्यवस्था देखी। नगर पालिका के हाई स्कूल मतदान केंद्र में कुछ देर के लिए मतदान रूका रहा बताया जा रहा है कि मशीन में कुछ खराबी की वजह से ऐसा हुआ हालांकि थोड़ी देर में पुनः मतदान की प्रक्रिया सामान्य हो गई। सक्ती जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सक्ती जिले की तीन विधानसभाओं के 38 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने मतदान दिवस पर आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती के मतदान केंद्र क्रमांक 183 भुरसीडीह में अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र भुरसीडीह में अपने मताधिकार का उपयोग करने और पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे द्वारा मतदान केंद्र क्रमांक 165, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ति में मतदान करने के पश्चात मतदान केन्द्र क्रमांक 184, 185, 186, 187 शासकीय प्राथमिक स्कूल सकरेली ब, मतदान केन्द्र क्रमांक 116, 117 शासकीय प्राथमिक स्कूल किरारी ब,

मतदान केन्द्र क्रमांक 155, 156 जवाहर लाल नेहरु अर्धशास्कीय महाविद्यालय सक्ती, मतदान केन्द्र क्रमांक 174 पोरथा-3 अटल समरसता भवन सह कौशल प्रशिक्षण केन्द्र, आदर्श संगवारी मतदान केन्द्र क्रमांक 172, 173, 175 पोरथा शासकीय पूर्व माध्यमिक व शासकीय उच्च. माध्यमिक स्कूल पोरथा का निरीक्षण कर मतदाता सुवधिाओं और मतदान संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होने मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं को प्रेरित करते हुए सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचवाया।

डॉ. चरणदास व डॉ. खिलावन साहू ने गृहग्राम में डाला वोट-
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरणदास महंत ने अपने गृहग्राम सारागांव में अपने परिवार के साथ वोट डाला उनके साथ उनकी धर्मपत्नी कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, उनके पुत्र सूरज महंत व उनकी पुत्री भी मौजूद रही।

इसी प्रकार सक्ती विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. खिलावन साहू ने अपने कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों के साथ ग्राम नगरदा में वोट डाला और युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

जिले के युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं सहित सभी वर्गों में दिखा भारी उत्साह-
विधान सभा चुनाव 2023 में युवा मतदाताओं का मतदान के प्रति जागरूकता एवं उत्साह देखने को मिला। युवा उत्साह के साथ मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी दे रहे है। जिले के फर्स्ट टाइम युवा मतदाताओं सहित बुजुर्ग, महिला सभी वर्ग के मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया।

क्या कहते हैं फर्स्ट टाइम वोटर-
सक्ती विधान सभा क्षेत्र क्रमांक – 173 के आदर्श संगवारी मतदान केंद्र पोरथा में फर्स्ट टाइम युवा वोटर मानसी सोनी ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उन्होंने बताया कि उन्हें पहली बार मतदान करने का अवसर प्राप्त हुआ है और वे इसको लेकर काफ़ी उत्साहित है। उन्होंने आदर्श संगवारी मतदान केंद्र (पिंक बूथ) में कार्यरत महिला कर्मचारियों के व्यवस्था की काफी सराहना की। युवा मतदाता सुश्री मनीषा साहू, सुश्री दिनेश्वरी पटेल, सुश्री नम्रता साहू, श्री हेमराज डहरे जैसे कई युवा मतदाता भी जागरूकता दिखाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इसी प्रकार सूरज केंवट ने पहली बार वोट डालते हुए कहा कि हमने इस बार ऐसे प्रत्याशी को वोट दिया है जो हमारे क्षेत्र का विकास करेगा। पहली बार मतदान करके उत्साहित हैं। इसी प्रकार टेमर के अविनाश, अभय व नारायण कुमार ने भी उत्साहित होकर पहली बार मतदान किया। दीक्षा अग्रवाल एवं रश्मि मित्तल ने पहली बार वोट करने के बाद कहा कि वे सक्ती को विकसित देखना चाहते हैं और उन्होनें विकास के मुद्दे पर ही वोट किया है।
—————————————————

स्थानीय मुद्दों के आधार पर दिया है वोट- ज्योति
मतदान के दौरान महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। हर पोलिंग बूथ में महिलाएं काफी संख्या में घरों से निकलकर वोट देने मतदान केंद्र पहुंची। महिला मतदाता श्रीमती ज्योति शर्मा ने कहा कि इस विधानसभा में उन्होनें कई स्थानीय मु्द्दों को देखते हुए वोट दिया है। स्थानीय बहुत से मुद्दे ऐसे हैं जिन पर काम होना चाहिए। शहर का आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रयास करने वाले को ही जीत मिलेगी।
