सक्ती नगर

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के नन्हें बच्चों को पटाखे वितरित कर मिलती है आंतरिक खुशी- श्याम सुंदर अग्रवाल, इन बच्चों के साथ दीपावली मनाना मेरा सौभाग्य

सक्ती। हर वर्ष की भांति  इस वर्ष भी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने आज नगर पालिका के सफाई कर्मियों नगर पालिका के सभी कर्मचारियों एवं गरीब बच्चों को फटाका और मिठाई बाट कर बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया. उन्होंने कहा कि इन बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाने से मुझे आत्मीय खुशी मिलती है. इन बच्चों के साथ दीपावली मनाना ही मेरी जीवन का आधार है.

img 20241029 wa03388405443881919994235 kshititech