सक्ती विधानसभा का एक ऐसा चेहरा “राजेश” जिसने कम समय में जनता के बीच बना ली है अलग पहचान, विधानसभा में कांग्रेस से मौका मिला तो विजय सुनिश्चित

सक्ती। सक्ती विधानसभा का एक ऐसा चेहरा जिसकी लगातार विधानसभा की आवाम के बीच पकड़ मजबूत होती जा रही है। उनकी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता का ही परिणाम है की वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनता का विश्वास जीतकर जहां से वे एक सशक्त नेता के तौर पर उभरे हैं। बात हो रही है जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर की जिन्होंने जनपद सदस्य के दो टर्म में एक जनसेवक की छाप अपने क्षेत्र ही नहीं वरन पूरे विधानसभा में छोड़ी है। सक्ती विधानसभा जो एक ऐसी विधानसभा तौर पर जानी जाती है जहां ये माना जाता है कि यहां के विधायक को चुनने में राठौर समाज के वोट अहम साबित होते हैं। ऐसे समाज से आने वाले राजेश लगातार सक्रिय है और अपने सामाजिक मापदंडों पर खरे उतरने वाले एक बेहतरीन नेता के तौर पर पहचान स्थापित कर चुके हैं। कांग्रेस पार्टी में रहकर राजेश राठौर ने अपने स्तर पर बेहतरीन कार्य किया है। विकास के नए सोपान स्थापित किए हैं। अब ये एक ऐसे चेहरे के तौर पर देखे जाने लगे हैं जो मजबूती के साथ सक्ती विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। आवश्यकता है तो मौका मिलने की।

तो इसलिए मजबूत स्थिति में हैं राजेश –
मिली जानकारी के मुताबिक नंदौरकला निवासी पेशे से कृषक राजेश राठौर पिता स्व. कपिल नाथ राठौर (46) युवा नेता के रुप में उभरे हैं। विज्ञान विषय में स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने वाले राजेश असंगठित कामगार कांग्रेस जांजगीर चांपा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। जनपद सदस्य के पहले टर्म में जनपद पंचायत सभापति पद पर आसीन रहे। इस दौरान तत्कालीन भाजपा विधायक को चुनौती देते उन्होने लगातार आवाज बुलंद की। पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के सुपुत्र धर्मेंद्र सिंह को हराकर अपने दूसरे सदस्यीय टर्म में अध्यक्ष बनने में सफलता प्राप्त की। निश्चित तौर पर राजेश राठौर ने कांग्रेस के नेताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। राजेश ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता को यह भरोसा है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें मौका देगी और उस पर वे खरे उतरेंगे।

