सक्ती जिलासामाजिक

हिंदू महासभा के नगर अध्यक्ष बनें राजकुमार अग्रवाल 

सक्ती – नगर के राजकुमार अग्रवाल (राजू) को अखिल भारतीय हिंदू महासभा का नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. उपरोक्त जिम्मेदारी अखिल भारतीय हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष फूलचंद डनसेना ने प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय की स्वीकृति से दी है. राजकुमार अग्रवाल राजू वर्तमान में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई के अध्यक्ष, अग्रवाल सभा सक्ती के सह सचिव, भारतीय जनता पार्टी सक्ती के सदस्य एवं विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों में सक्रिय रूप से भागीदारी करते हैं. राजकुमार अग्रवाल ने भी अपनी इस नियुक्ति पर कहा है कि वे सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देंगे एवं उन्हें जो जिम्मेदारी नगर अध्यक्ष की मिली है वे पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे तथा उनके क्षेत्र में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के संगठन को मजबूत बनाते हुए हिंदू समाज के लोगों को इस संगठन की मुख्य धारा से जोड़कर एक मजबूत टीम का गठन किया जाएगा तथा आए दिन देश के विभिन्न स्थानों में हिंदू धर्म पर हो रहे अत्याचार एवं आतंकवाद की घटनाओं से निपटने के लिए नगर इकाई सदैव आगे जाकर कार्य करेगी.