रुद्राक्ष वाली राखी की सक्ती में चर्चा, अमित तंबोली की स्वनिर्मित राखी ने लोगों का खींचा ध्यान, अनोखे कलाकार के रूप में लोहा मनवा रहे नगर के कलाकार अमित

सक्ती। रक्षाबंधन के पर्व को अभी सप्ताह भर से अधिक का समय बाकी है लेकिन सक्ती नगर में एक अनोखी राखी की चर्चा जोरों पर है। रुद्राक्ष से स्वनिर्मित राखी अमित तंबोली के द्वारा विक्रय की जा रही है। इस राखी की खास बात यह है कि ₹101 में दी जाने वाली इस राखी का ₹51 क्रेता दान स्वरूप दे रहे हैं क्योंकि रुद्राक्ष के मूल्य को दान किया जा रहा है। काफी मेहनत से अमित तंबोली 101 राखियों का निर्माण कर रहे हैं जो सिर्फ चुनिंदा लोगों के ही हक में आने वाली है।

जानकारी देते हुए नगर के अनोखे कलाकार के नाम से पहचाने जाने वाले अमित तंबोली हर साल कुछ नया करने के लिए जाने एवं पहचाने जाते हैं। मौली राखी के नाम से इस वर्ष निर्मित की गई इस रक्षा सूत्र के बारे में अमित तंबोली बताते हैं की पूजा पाठ अभिषेक मंत्रोच्चार करके सिद्ध की गई असली रुद्राक्ष की यह राखी है।

प्राप्त करने के लिए करें संपर्क –
इच्छुक नवधा चौक स्थित मौली राखी में वे इसे प्राप्त कर सकते हैं अथवा उनके मोबाइल नंबर 70897 30614 में संपर्क कर सकते हैं। विदित हो कि मोती में नाम वाली राखी, फोटो वाली राखी, इस प्रकार की और विभिन्न प्रकार की राखियों का भंडार उनके पास है।

