
सक्ती- परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति सक्ती द्वारा संचालित परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ती में देश के वीर सैनिक भाइयों के लिए राखी विद्यालय के छात्रों के द्वारा तैयार किया गया हैं। यह राखी हमारे देश के वीर सैनिकों की कलाइयों में रक्षाबंधन के दिन बंधेगी। इस राखी निर्माण आयोजन में विद्यालय के समस्त छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपने वीर सैनिक भाइयों के लिए अधिक से अधिक राखी निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन का उद्देश्य देश की रक्षा कर रहे सैनिक भाइयों के प्रति प्रेम एवं सम्मान को प्रदर्शित करता है, साथ ही विद्यार्थियों की रचनात्मकता और देशभक्ति को दर्शाता है, इसके साथ ही उनके सामाजिक और नैतिक मूल्यों को भी मजबूत करता है। विद्यालय परिवार द्वारा तैयार की गई ये राखियां अब सैनिकों भाइयों को कार्यालय ज़िला शिक्षा अधिकारी सक्ती के माध्यम से भेजी जाएंगी, ताकि उन्हें भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अपने देशवासियों का प्रेम और सम्मान महसूस हो। राखी निर्माण कार्य विद्यालय स्काउट गाइड प्रभारी सूरज सोनी के नेतृत्व में किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने उनके इस प्रयास की सराहना किये।