सक्ती जिलासक्ती नगर

संजय कश्यप के नेतृत्व में डोडकी में हुआ वित्तमंत्री ओपी चौधरी, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन का हुआ स्वागत, कार्यकर्ताओं ने समर्थन में लगाए गगनचुंबी नारे

सक्ती। सक्ती प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ग्राम डोडकी में गर्मजोशी से स्वागत किया। भाजपा युवा नेता संजय कश्यप के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने योगेश साहू के निवास में ओपी चौधरी के समर्थन में नारेबाजी की और उनका शक्ति नगर प्रवास के अवसर पर स्वागत किया। विदित हो  कि छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी भाजपा नितिन नवीन एवं वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी सक्ती  विधानसभा के लोकसभा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच बैठक लेने पहुंचे थे जिनका पहुंचने पर स्वागत किया गया।

screenshot 2024 0406 1629461313236615376215471 kshititech

इस अवसर पर संजय कश्यप पूर्व जिला उपाध्यक्ष जांजगीर चांपा, जिला मीडिया प्रभारी योगेश साहू, संतोष साहू, संतोष केवट, पिंटू राठौर , गोपाल गौतम, पहलवान दास, नूतेष साहू, देवाशीष साहू, जयकम राज, मुकेश राठौर, विजय साहू, मोहन साहू, सौरभ भारद्वाज, संतोष गभेल, मनोहर लहरे सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।