राम सप्ताह में उमड़ा आस्था का सैलाब : अग्रवाल समाज की महिलाओं ने की पूजा-अर्चना, पंडित भोला शंकर तिवारी ने दिया आशीर्वाद

सक्ती। नगर के कसेर पारा में चल रहे राम सप्ताह के पावन अवसर पर महिला जागृति शाखा के सदस्यों व अग्रवाल समाज की महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना में भाग लिया। इस धार्मिक आयोजन में पहुँचकर उन्होंने भगवान श्रीराम के चरणों में अपनी आस्था अर्पित की।
पूजा-अर्चना के दौरान पंडित भोला शंकर तिवारी ने विधि-विधान से सभी श्रद्धालुओं को पूजन करवाया और मंगलमय जीवन का आशीर्वाद दिया। उन्होंने उपस्थितजनों को धर्म, सत्कर्म और समाज सेवा के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि राम सप्ताह का आयोजन समाज को एकजुट कर धर्म की ओर अग्रसर करने का एक माध्यम है।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज की महिलाएँ—रीना गेवाडिन, मीनल अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, मीना अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, वैदेही कसेर—सक्रिय रूप से सम्मिलित रहीं। इनके अलावा बड़ी संख्या में पुरुष एवं बच्चे भी पूजा-अर्चना में शामिल हुए और भक्ति रस में सराबोर हो गए। राम सप्ताह के दौरान वातावरण भक्ति गीतों और राम नाम के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने इसे आत्मिक शांति और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम बताया।