
बेरोजगारी एवं मासिक बेरोजगारी भत्ता को लेकर युवा मोर्चा ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
सक्ती– नगर के अग्रसेन चौक में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा वर्ष 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए अपने वायदों के अनुरूप बेरोजगारों को रोजगार देने तथा बेरोजगारों को प्रतिमाह दो हजार पांच सौं रूपये मासिक भत्ता देने की बात को लागू न किए जाने के विरोध में जन आंदोलन किया। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जांजगीर-चांपा जिला सहित सक्ती विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल सक्ती नगर, सक्ती ग्रामीण, बाराद्वार एवं सारागांव मंडल के पदाधिकारी/कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो सक्ती नगर मंडल के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने करते हुए प्रदेश संगठन द्वारा प्रदेश भर में चल रहे बेरोजगारी एवं मासिक बेरोजगारी भत्ता को लेकर आंदोलन की जानकारी दी। साथ ही कहा कि आज पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, किंतु आज सरकार अपने वायदे के अनुरूप काम नहीं कर रही है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस आंदोलन में उपस्थित पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को 4 वर्ष पूर्ण होने को है, किंतु सरकार ने बेरोजगारों के साथ किए गए अपने वायदों को पूरा नहीं किया, जिससे बेरोजगार अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल एवं ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में स्पष्ट रूप से अंतर नजर आ रहा है। संजय कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा बेरोजगारों के साथ किए गए छल को लेकर बृहद रूप से आंदोलन किया जा रहा है।

साथ ही 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी प्रदेश स्तर के बड़े जन आंदोलन का कार्यक्रम भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया है। जिसमें आंदोलन पश्चात युवा मोर्चा के साथी राज्य सरकार के खिलाफ अपने आक्रोश को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी करेंगे। धरना प्रदर्शन में अनूप अग्रवाल, मेधाराम साहू, कमलेश जांगड़े, कृष्णकुमार गबेल, तुलेश जायसवाल, हर्ष देवांगन, दीपक ठाकुर ,लाखन नामदेव, राजा सोनी, मांगेराम अग्रवाल, संजय कश्यप, रामावतार अग्रवाल, कमलेश जांगड़े, टिकेश्वर गाबेल, कृष्ण कुमार गबेल, सिद्धेश्वरी सिंह, गजेंद्र राठौर, गेंदराम मनहर, अंकित अग्रवाल, राम नरेश यादव, धनंजय नामदेव, भुवनेश्वर यादव, राजकमल राठौर, योगेंद्र साहू, पहलवान दस महंत, रोशन पटेल, रिशु वैष्णव, राजुल जायसवाल, जयप्रकाश साहू, पिंटू यादव, मनोज सोनी, अभिषेक शर्मा, गोविंदा निराला, मुकेश जयसवाल, मेघाराम साहू, दादू केवंट, अनिता गोपाल, मनोज राठौर डोंगिया सहित बहुत से कार्यकर्ताओं ने धरना कार्यक्रम को सफल बनाया।

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन-
धरना आंदोलन के पश्चात भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम नायब तहसीलदार सक्ती शिव कुमार डनसेना को ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांग की है कि सरकार अपने वायदों के अनुरूप 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार दे। साथ ही बेरोजगार नवयुवकों को 25 सौ रुपये मासिक भत्ता प्रदान करे।