
झारखंड में भीषण रेल हादसा हुआ है। हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई मेल (Howrah-Mumbai Mail 12810) अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घंटा देरी से रात 2.37 बजे टाटानगर पहुंची। यहां ट्रेन का दो मिनट के ठहराव है। यहां से ट्रेन चक्रधरपुर के लिए रवाना हुई, लेकिन राजखरसावां और बड़ाबंबू स्टेशनों के बीच हादसे का शिकार हो गई।
रांची। झारखंड के सरायकेला में मालगाड़ी से टकराकर हावड़ा-मुंबई मेल (12810) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा मंगलवार तड़के 3:43 बजे हुआ। टक्कर के बाद यात्री ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। अब तक लगभग 15 यात्रियों के घायल होने और 3 की मौत की सूचना है।
हादसा झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ाबंबू के पास हुआ है। सूचना मिलते ही राहत तथा बचाव दल को मौके पर रवाना किया गया। हादसे के समय अधिकांश यात्री नींद में थे। टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई। सबसे पहले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लोगों को निकालना शुरू किया।

पहले से बेपटरी थी मालगाड़ी-
हादसे की शुरुआती जांच में पता चला है कि मालगाड़ी पहले से बेपटरी थी।
डाउन लाइन पर मालगाड़ी बड़ाबंबू-राजखरसावां के बीच बेपटरी हुई थी।
अप रेल लाइन से तेज गति से आ रही हावड़ा मुंबई मेल का इंजन टकरा गया।
इसके कारण एक-एक कर 20 बोगियां पटरी से उतर गईं और चीख-पुकार मच गई।


रेल यातायात ठप–
हादसे के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। रेलवे अधिकारी पटरी की मरम्मत और ट्रेन परिचालन बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
टाटानगर: 0657-2290324, 73523
चक्रधरपुर: 06587-238072, 72770
राउरकेला: 0661-2501072, 0661-2500244, 0661-2500191, 0661-2500171
झारसुगुड़ा: 06645-272530


