
सक्ती 20 जुलाई 2025: जिला एथलेटिक्स संघ, सक्ती की समीक्षा बैठक आज संघ कार्यालय, वार्ड क्रमांक 14, गोपाल निवास में आयोजित की गई। बैठक में संघ के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक का उद्देश्य संघ की गत वर्ष की गतिविधियों का मूल्यांकन करना एवं आगामी सत्र के लिए रूपरेखा तय करना था। बैठक में खिलाड़ियों की उपलब्धियों, प्रशिक्षण सत्रों, आयोजित प्रतियोगिताओं तथा भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई।
संघ के सचिव श्री एन पी गोपाल
ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ आने वाले समय में जिले के नवोदित खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।
अंत में सर्वसम्मति से आगामी बैठक 07/09/2025 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया एन पी गोपाल एल एस उदय रथ राम पटेल अधिवक्ता श्रीमती निशा साहू धनेश पटेल खेमराम पटेल राम नारायण धीवर रामकुमार कांत मोहन प्यारे फनेंद्र दर्शन पटेल सूरज चौहान नरेंद्र कुमार वैष्णव सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे