चूल्हे पर चावल पक रहे थे, सब्जी कटी रखी थी, साड़ी में लटकी थीं दो बहनों की लाश…सुसाइड या हत्या

Sitapur News: सीतापुर के लहरपुर के बेहड़ा कोदरहा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। यहां गुरुवार को दो सगी बहनों के शव बरामदे में एक ही साड़ी में लटकते मिले।
सीतापुर। UP News: उत्तर प्रदेश के लहरपुर के बेहड़ा कोदहरा में गुरुवार दोपहर दो बहनों के शव साड़ी में लटकते मिले। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का मुआयना किया और घरवालों से पूछताछ की।
खेत में पौधारोपण करने गया था परिवार
मृतक सगी बहनों के परिजनों का कहना है कि दोनों ने आत्महत्या की है। पुलिस सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। दरअसल, सरवन उर्फ पप्पू परिवार के साथ खेत में पौधारोपण करने गए थे। बेटियां पायल व मुस्कान के साथ पत्नी और दो बेटे भी साथ खेत में गए थे।
खाना बनाने के लिए घर आई थीं बहनें
सुबह करीब 11 बजे पप्पू ने अपनी बेटियों से घर जाकर खाना बनाने के लिए कहा। दोनों बहनों को भाई घर छोड़ने आया। इसके बाद खेत चला गया। दोपहर करीब 12.30 पप्पू अपने पत्नी और दोनों बेटों के साथ घर पहुंचे, जहां पायल और मुस्कान के शव बरामदे के कुंडे में साड़ी से लटक रहे थे।
दोनों बेटियों को लटका देख घर में कोहराम मच गया। शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को तत्काल जानकारी दी। सूचना मिलती है अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

सब्जी कटी रखी थी
घर का मंजर हृदय विदारक था। एक तरफ दोनों बहनों के शव लटके थे, तो दूसरी तरफ चूल्हे पर चावल पर रहे थे और सब्जी कटी रखी थी। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर दोनों ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकास कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का लग रहा है। परिजन कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे हैं। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।