विशेष समाचारसक्ती जिला

कृषि विभाग से रोशन लाल पटेल हुए सेवानिवृत्त

  • 40 साल तक कृषि विभाग को अपनी सेवाएं
  • भव्य बिदाई समारोह में स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित
  • सक्ती- कृषि विभाग में कार्यरत रोशन लाल पटेल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी 30 नवम्बर को अपनी सेवाएं पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर भव्य समारोह आयोजित कर उन्हें ससम्मान बिदाई दी गई। समारोह में कृषि विभाग ने उनके योगदान व कार्यों का स्मरण किया गया।
    रोशन लाल पटेल कृषि विभाग में 40 वर्ष अपनी सेवाएं दी हैं। प्रथम पदस्थापना बस्तर रही, उसके बाद जशपुर में सेवाएं देने के बाद ज्यादातर कार्यकाल जांजगीर रहा है। वर्तमान में सक्ती में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। इस दौरान अपने विभागीय दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किये है।
    जिला स्तर पर आयोजित बिदाई समारोह में जिले के सभी विकास खंडों में मैदानी अमलो के साथ वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • इस अवसर पर शंशाक शिन्दे उप संचालक कृषि के द्वारा विभाग में उनके द्वारा किए गए कार्यों में योगदान पर विस्तार से जानकारी दी गई, उन्होंने कहा कि नवगठित जिला सक्ती में कार्यलय स्थापना एवं संचालन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
    बिदाई समारोह में विभाग के सभी अधिकारियों ने उन्हें मृदुभाषी, मिलनसार व शासकीय कार्य के निष्ठावान बताया। उनके विभागीय योगदान व कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कृषि विभाग की ओर से शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । बैण्ड बाजा एवं गाजे बाजे के साथ उनके मूल गृह निवास सकरेली कलां तक पहुंचाया गया।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी, सभी विकास खंडों के वरिष्ठ अधिकारी, मित्र समूह एवं पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।
IMG 20231201 WA0013 kshititech