सक्ती जिला
एक दिवसीय नवधा रामायण का आयोजन, 38 जसगीत पार्टियों ने लिया हिस्सा,आमादरहा में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व हुआ आयोजन

सक्ती। ग्राम आमादहरा में कार्तिक माह में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर एक दिवसीय नवधा रामायण का आयोजन पटेल समाज के ग्रामवासियों के द्वारा रखा गया था. इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि बंसीलाल खांडे,अमित राठौर विधायक प्रतिनिधि, रथ राम पटेल अधिवक्ता विधायक प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अनिता खंडे उपसरपंच, एवं मंचस्थ अतिथिगणों की उपस्थिति में प्रारंभ कराया गया जहां 38 पार्टियों ने एक दिवसीय रामायण में भाग लिया गया था प्रथम ईनाम 10000 द्वितीय 7000 तृतीय 5000 रूपये रखा गया था जिसमें आसपास ग्राम के लोग अधिक संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम एकांबर पटेल राज सलाहकार जगदेव पटेल,नरेंद्र भार्गव,रोहित यादव धनेश्वर पटेल मनहरण राठौर,सहित समिति के सदस्य गण ग्रामवासी एवं मानस गायन कर्ता अधिक संख्या में उपस्थित थे.