छत्तीसगढ़जनहितसक्ती जिलासक्ती नगर

पौधरोपण कर किए गए सुरक्षा के उपाय, एबीवीपी के तत्वाधान में रोपे गए पौधे

सक्ती। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के तत्वाधान में सक्ती नगर के गणेश बंध तालाब तथा पं. जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम दिनांक 25/06/2024 दिन मंगलवार तथा दिनांक 26/06/2024 दिन बुधवार को रखा गया जिसके तहत अ. भा. वि. प. के विस्तारक सत्यम शर्मा एवं सक्ती नगर के युवा रोशन राठौर, राम अवतार साहू, सूरज देवांगन, परमेश्वर साहू, सोमेश सोनी, लाखन नामदेव, विजय साहू, प्रकाश साहू, देवाशीष पटेल, अनुराग विश्वकर्मा, सौरभ साहू, हर्ष देवांगन, भावेश सोनवानी, विशाल काथे, हर्षवर्धन सहित कई अन्य युवा साथियों द्वारा वृक्षारोपण कर उनके सुरक्षा के उपाय किए गए।