दुर्घटनासक्ती जिलासक्ती नगर

SAKTI BIG NEWS: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, आग बुझाने के दौरान गैस सिलेण्डर फटा, दर्जन भर से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर हुए 5 लोग

सक्ती थाना क्षेत्र के सरवानी गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस

सक्ती। जिले के ग्राम सरवानी से बड़ी घटना सामने निकलकर आ रही है. सख्ती से सटे हुए ग्राम सरवानी में एक घर में शाम करीब 7 से 7:30 बजे शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसे बुझाने के लिए लोग लगे हुए थे। इसी बीच एकाएक घर में रखा हुआ एक सिलेंडर फट गया जिसमें लगभग दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है. समाचार लिखे जाने तक लगभग आधा दर्जन लोगों को रायगढ रेफर किया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गाँव के पीतांबर साहू के मकान में एकाएक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई आस पास की मदद लेकर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन इसी बीच एकाएक घर में रखा हुआ सिलेंडर फट गया जिससे लगभग 12 लोग घायल हो गए उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका प्रारंभिक उपचार हुआ तत्पश्चात गंभीर रूप से घायल लोगों को आगे के इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है. बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है. घर में लगी आग पर तो अंकुश पा लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे जांच के बाद ही पता चलेगा कि आगजनी और सिलेंडर फटने की घटना किस वजह से हुई है.

इनके गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी

घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि जीवधन साहू, अजय, धनेश्वर पटेल भवानी, प्रतिभा साहू गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज रायगढ में चल रहा है.