क्राइमसक्ती जिलासक्ती नगर

SAKTI CRIME : बंद टेमर फाटक के पास खड़ा था, शख्स आया बाइक की चाबी निकाला और…..!

सक्ती। सोंठी टेमर फाटक बंद था। बच्चे को छोड़कर घर वापस लौट रहा पिता फाटक खुलने का इंतजार कर रहा था तभी एक शख्स आया और उसने बाइक की चाबी निकाली और गाली देने लगा, मारा भी। इस घटना से डरे प्रार्थी ने पुलिस थाने पहुंच कर रिपोर्ट लिखाई।

मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने पुलिस को बता कि वह ग्राम गोरखापाली थाना मालखरौदा का निवासी है। सुबह मो.सा. से अपने लड़के लोकेश गोंड को सक्ती के सरस्वती शिशमंदिर स्कूल में छोडकर वापस घर जा रहा था कि लगभग 10.00 बजे ग्राम सोठी का फाटक बंद होने से फाटक के पास रूका था। पुलिस को बताया कि अचानक एक व्यक्ति उसके के पीछे तरफ से आया और उसकी बाइक की चाबी को निकल लिया। चाबी को क्यो निकाल रहे हो कहने पर अश्लील गालियां दीं। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी ने हाथ में रखे किसी नुकिले वस्तु से अचानक पेट के बांये तरफ एवं बांये हाथ के कोहनी में मार कर चोट पहुंचा दिया। फाटक खुला तो ग्राम टेमर की ओर से गांव के आनंद कुर्रे एवं निलाम्बर पटेल वहां आकर बीच बचाव किये। बहरहाल प्रार्थी रथ राम गोंड की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कृष्ण पटेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS कायम कर विवेचना में लिया है।