शिक्षासक्ती जिलासक्ती नगर

PTM : कसेरपारा में आयोजित, छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना निश्चित रूप से शिक्षा विभाग में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा : आदित्य

सक्ती। छत्तीसगढ़ राज्य शासन शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार व सक्ति कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनों के निर्देशन में शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के अंतर्गत जिले के सभी विकासखंड के 129 संकुल केंद्रों में 6 अगस्त 2024 मंगलवार को प्रथम पालक शिक्षक बैठक PTM के अंतर्गत संकुल केंद्र कसेर पारा के शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कशेर पारा सक्ती में भी पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बिलासपुर संभाग के आर पी आदित्य, सहायक संचालक शिक्षा विभाग बिलासपुर प्रशांत राय, जिला शिक्षा अधिकारी जिला शक्ति, एन के चंद्रा शामिल हुए । शिक्षा सत्र आरंभ होते ही यह प्रथम पालक शिक्षक बैठक, छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना निश्चित रूप से शिक्षा विभाग में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा और बच्चों को एक बेहतर और सकारात्मक माहौल में अध्ययन अध्यापन के लिए प्रेरित करेगा । जिला कलेक्टर जिला शक्ति के निर्देशन में यह पालक शिक्षक बैठक का आयोजन, अशासकीय स्कूलों की तर्ज पर सभी शासकीय विद्यालयों में किया गया और यह आयोजन पूरी तरह से सफल रहा।


इस बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने सभी पालकों को कहा कि प्रतिदिन अपने बच्चों से स्कूल से वापस आने के बाद यह जरूर पूछे कि आज आपने क्या सीखा? तथा घर में उनके पढ़ाई के लिए निर्धारित स्थान जरूर दीजिए जिससे कि वे शांतिपूर्ण माहौल में अपना अध्ययन अध्यापन कर सके, अर्थात उन्हें उनके लिए एक पढ़ाई का कोना अवश्य प्रदान करने की बात कही गई। अन्य मुख्य अभ्यागत सहायक संचालक प्रशांत राय ने कहा कि सभी पालक शासन की इस महत्वपूर्ण बैठक में जरूर शामिल हो। जिस प्रकार हम अपने बच्चों के स्कूल में पालक शिक्षक बैठक में समय निकाल कर शामिल होते हैं ,,ठीक उसी प्रकार आप सभी पालकों को भी बैठक में अवश्य शामिल होना चाहिए ।आगामी बैठक भविष्य में जब भी आयोजित हो सभी पालक जरूर शासन की इस बैठक में शामिल हो। इस बैठक को जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शक्ति के NK chandra जी ने भी संबोधित किया ।उन्होंने सभी पालकों व शिक्षकों को बच्चों की शत प्रतिशत विद्यालय में उपस्थिती के लिए भी प्रयास करने को कहा तथा कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था करने को भी कहा ।उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पालक अपने बच्चों से यह जरूर पूछे कि आज उन्होंने क्या सीखा? साथ ही साथ उन्होंने विद्यार्थियों में संकोच भय, को दूर करने के लिए शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए ।


इस प्रकार इस बैठक में शासन की ओर से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई ! इनमें बच्चों के अध्ययन से संबंधित प्रगति रिपोर्ट, बस्ता रहित शनिवार,आयु अनुरूप विद्यार्थियों को पोषण, न्योता भोज ,लाइब्रेरी में किताबों की उपलब्धता, विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे दीक्षा एप,ई जादुई पिटारा एवं डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से छात्रों के प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है । अंत में आभार प्रदर्शन संस्था की प्राचार्या महोदया श्रीमती पी गबेल ने किया। उन्होंने सभी पालकों से, आगामी बैठक में उपस्थित होने के लिए निवेदन किया।

कार्यक्रम का संचालन सेजेस हिंदी माध्यम कसेर पारा के व्याख्यातादेवाशीष बनर्जी एवं रेवा शंकर देवांगन ने किया। इस अवसर पर समस्त पालक ,संकुल कसेर पारा के शिक्षक शिक्षिकाएं, विभिन्न अधिकारी कर्मचारी, जन प्रतिनिधि पूर्व पार्षद सुषमा कसेर,महिला मंडल की पुष्पेन्द्री कसेरा उपस्थित रही।