बोरदा के पास कोरबा के ट्रक चालक से फिल्मी स्टाइल में लूटपाट, सक्ती थाने में मामला दर्ज

सक्ती। सर्वमंगला नगर दूरपा जिला कोरबा मे रहने वाले ट्रक चालक ने सक्ती थाने में लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह ड्रायवरी का काम करता है। वर्तमान मे रमेश ट्रासपोर्ट कोरबा के टाटा मोटर 1109 क्रमांक CG 12 AN 7483 को करीब 03 वर्ष से चला रहा है। दिनांक 29/05/2023 को अपने हेल्पर विनोद कुमार केंवट के साथ गेरवानी रायगढ से इंडेन का नया खाली सेंलेडर लोड कर लेकर आ रहा था। प्रार्थी ने एफआईआर में बताया कि रात्रि करीबन 12.30 बजे बोरदा मोड के पास पहुंचा था कि एक मोटर सायकल मे दो लड़के आये और गाडी का ओव्हरटेक कर उसकी गाडी के सामने मो. सा. को रोक दिये और दोनो गाडी मे चढकर उसकी सिट से खीचकर बाहर निकालते समय देखा कि उसमे के एक आदमी को पहचानता है। दोनो व्यक्ति ने ड्रायविंग लायसेंस, एक हजार रूपये कैश पैसा 500-500 रूपये का था तथा दो नग इंडेन सेलेन्डर किमती करीबन 3700 रूपये को लूट कर ले गये। प्रार्थी इसके संबंध मे काफी विरोध किया गया उसके बाउजुद भी उनके द्वारा लूट पाट कर लेकर चले गये। घटना के बारे मे उसने अपने मालिक रमेश सिंह को फोन करके बताया। जिनके द्वारा थाना मे रिपोर्ट करने बोलने पर गैस सेलेंडर को खाली करने उपरांत आज दिनांक 31/05/2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया है। एफ आई आर के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने ऐसा कृत्य करने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की बात कही है।