
* 1 को डांडिया नाइट का भी होगा आयोजन
सक्ती। कमला हरी एवेन्यू में आगामी 27 सितंबर से 29 सितंबर तक रंगरसिया कार्यक्रम के तहत डांडिया का प्रशिक्षण अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सक्ती शाखा के तत्वाधान में किया जा रहा है। जानकारी देते हुए शाखा अध्यक्ष श्रीमती अरुणा अग्रवाल ने बताया कि
1 अक्टूबर को शाम 5 बजे से डांडिया नाइट का भी आयोजन होगा। डांडिया क्लास 27 से 29 सितंबर तक 3 बैच में आयोजित की जा रही हैं। 11 से 12 तक 3 से 4 तक एवं 4 से 6 तक डांडिया क्लास आयोजित होंगी।

शाखा की अध्यक्ष अरूणा अग्रवाल, कविता गोयल, संगीता खेतान, मीना राजकुमार ने अधिक से अधिक संख्या में युवतियों तथा महिलाओं से भाग लेने की अपील की है।
