सक्ती जिला स्थापना दिवस: सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने कहा – सक्ती जिले के विकास में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर, अभी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का समय

सक्ती- जिला गठन की द्वितीय वर्षगांठ आज नगर समेत पूरे जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाई जाएगी लोग एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं देंगे। उल्लेखनीय है कि आज से दो साल पहले 9 सितंबर 2022 को लोगों की बहुचर्चित मांग पूरी हुई और सक्ती को एक नवीन जिला का दर्जा दिया गया। सक्ती जिले की आज दूसरी वर्षगांठ है जिसे लेकर जिलेवासी में भरपूर खुशी और उमंग देखने को मिल रही है। जिले के विकास को लेकर जिले के कुछ नेताओं, समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई। उनके अनुसार बहुत जल्द सक्ती जिला विकास की पटरी पर पूरी रफ्तार के साथ दौड़ता हुआ नजर आएगा।

छत्तीसगढ़ में सक्ती जिले की अलग पहचान होगी – सांसद कमलेश जांगड़े
जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि सक्ती जिले को समृद्ध जिला बनाने के लिए सभी मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होनें कहा कि सक्ती जिले के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सक्ती जिला विकास के पथ पर तेजी से दौड़ेगा और पूरे छत्तीसगढ़ में सक्ती जिले की अलग पहचान होगी। जिले में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना पहली प्राथमिकता होगी।

जिले के लिए अनवरत संघर्ष किए अब विकास के लिए भी करेंगे- चौबे
सक्ती जिला गठन की मांग को लेकर सड़क से जुड़े आंदलनों से जुड़े रहे अधिवक्ता दिगम्बर प्रसाद चौबे ने कहा कि सक्ती को जिले का दर्जा दिलाने के लिए हमने काफी संघर्ष किया है। अब इसे विकसित जिला बनाने के लिए भी पूर्ण रूप से संघर्ष करते रहेंगे। उम्मीद है कांग्रेस की सरकार में बना जिला भाजपा की सरकार में उन्नति करेगा। राज्य सरकार को सक्ती जिले के विकास के लिए विशेष फण्ड जारी करना चाहिए।

सक्ती जिले की बुनियादी आवश्कताओं को पूरा करने का समय- शर्मा
सक्ती जिले के गठन को दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं वरिष्ठ पत्रकार मधुसूदन शर्मा ने कहा कि सक्ती जिले में बुनियादी सुविधाओ को विस्तार देने की जरूरत है। सड़कों में सुधार तथा लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए त्वरित कार्य करने की आवश्यकता है।

भाजपा की सरकार करेगी का विकास- सिन्हा
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग. पूर्व विधायक मालखरौदा निर्मल सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो देश में विकास के लिए जाना जाता है। सक्ती जिला मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विकास करेगा, पूरे जिला के विकास के लिए मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चर्चा की जाएगी।

मिलकर संवारेंगे सक्ती जिले को- खिलावन
पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ने जिले की द्वितीय वर्षगांठ पर कहा कि सक्ती जिले धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। अभी बहुत से कार्य यहां होने हैं। सक्ती जिले के विकास को लेकर हम सभी मिलकर प्रयत्न करेंगे। शैक्षणिक जिले का दर्जा भाजपा की सरकार में ही मिला था अब सक्ती जिले को भी भाजपा ही संवारेगी।

सक्ती को जिला बनाने में डॉ. महंत की थी अहम भूमिका- गेवाडीन
सक्ती जिले का गठन कांग्रेस सरकार में किया गया था। कांग्रेस नेता नरेश गेवाडीन ने कहा कि इसमें नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की महति भूमिका थी। उनके नेतृत्व में सक्ती जिला बना था। अभी वे सक्ती से विधायक हैं सक्ती जिला विकास करेगा।

बरसो पुरानी मांग कांग्रेस सरकार में पूरी हुई थी- श्याम सुंदर
सक्ती जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता श्याम सुंदर अग्रवाल ने जिले की द्वितीय वर्षगांठ पर कहा कि सक्ती जिला बनाने की बरसो पुरानी मांग कांग्रेस सरकार में पूरी हुई थी। जिले के विकास को आयाम देने के लिए कांग्रेस का कार्यकर्ता पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगा।
