शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा और श्याम शिक्षा महाविद्यालय सक्ती के बीच 18 को होगा फाइनल मैच

सक्ती। श्याम शिक्षा महाविद्यालय सक्ती मे 13 जनवरी एवं 16 जनवरी को आयोजित जिलास्तरीय 11 दिवसीय अंतर महाविद्यालयिन साहित्यिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले मे बालाजी महाविद्यालय सक्ती को हराकर शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा फाइनल में प्रवेश किया।

वहीं दूसरी तरफ जानकी कॉलेज आफ एजुकेशन रायगढ़ को हराकर श्याम शिक्षा महाविद्यालय ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा और श्याम शिक्षा महाविद्यालय सक्ती के बीच 18 जनवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से श्याम शिक्षा महाविद्यालय के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मौके पर श्याम शिक्षा महाविद्यालय संचालक विनय कुमार अग्रवाल और विभागाध्यक्ष डॉ.विनय प्रताप सिंह ने खिलाडियों को शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए उत्सावर्धन किया। इस प्रतियोगिता मे खेल प्रभारी जुगल किशोर डनसेना तथा मेंटर अमित कुमार जांगड़े, चूड़ामणि लहीमोर, छोटू राम सिदार, भगवत प्रसाद जायसवाल, सुंदरलाल उरांव, गरिमा भारद्वाज, वीना चौहान, गायत्री देवांगन, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।
