
सक्ती – संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार तथा जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग सक्ती के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त प्रशिक्षण शिविर में सक्ती जिले के जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को निम्नांकित खेल विधा बैडमिंटन, बालीबाल, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स तथा ओलंपिक में शामिल खेलों का प्रशिक्षण दिनांक 01 मई 2025 से 30 मई 2025 तक सुबह 05 बजे से 07 बजे तक एवं शाम 04:30 बजे से 06:30 बजे तक नंदेली भांठा मैदान सक्ती में प्रशिक्षण दिया जाना है। उपरोक्त खेल प्रशिक्षण शिविर में सक्ती जिले के बालक व बालिका खिलाड़ी जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है, उक्त खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकते है।