ऐसा काम किया तो नहीं बख्शेंगे सक्ती जिले के एसपी एमआर अहिरे, कहा – अपराध नियंत्रण की दिशा में करेंगे काम

0 जुआ सट्टा, अवैध शराब, चोरी जैसे अपराध करने वालों के खिलाफ होगी तगड़ी कार्यवाही
0 कहा- बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण करेंगे पेश
सक्ती- सभी को मिलकर प्रयास करना है। जिला आगे बढ़े सभी को मिलकर प्रयास करना है। कांसे के बर्तनों को लेकर सक्ती प्रदेश नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध रहा है। इन बातों को कहते हुए सक्ती जिले के पहले पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे ने कहा कि नगरवासी मिलकर नकारात्मक बातों से इतर सकारात्मक सुझाव दे ंतो जिले को बेहतर बनाने में वह सुझाव कारगार साबित होगा। कमिया हर विभाग में हर स्थान में होती है लेकिन उत्साह बढ़ाकर सकारात्मक चीजों को देखा जाए।
मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी प्राथमिकताएं है कि नए जिला बनन के बाद अब अधिकारियों की पोस्टिंग होगी। हमें जीरों से प्रारंभ करना है। आफीस में काम करते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर उेवलप कर रहे हैं। जिले के लोगों को बेहतर पुलिसिंग देंगे। थाना प्रभारियों को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है।
लोग सीधे आएं और मिले सभी की समस्या का समाधान होगा-
लोगों से साथ पुलिस जुड़े। उनके साथ मंच बनाकर मित्रवत व्यवहार करें। जो पीड़ित पक्ष है चाहे वह कोई हो निर्धन हो या अमीर सभी को बिना दबाव के थाने तक आए और उनकी फरियाद को सुनी जाएगी। पुलिस अपराधियों में भय बनें इसके लिए विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन और पुलिस अब लोगों के नजदीक पहुंच चुके हैं लोग सीधे आएं और मिले सभी की समस्या का समाधान किया जाएगा। एसपी एमआर अहिरे ने बताया कि एडिशन एसपी गायत्री सिंह को जिम्मेदारी देते हुए उन्होनें कहा कि वे जिम्मा सम्भालते हुए अब लोगों की पुलिस से कोई दूरी न हो इसके लिए प्रयास करेंगी। थाने में यदि कोई परेशानी आती है तो सभी एडिशनल एसपी और एसडीओपी से मिल सकते हैं। इसमें भी कोई दिक्कत है तो वे सीधे उनसे मिल सकते हैं क्षेत्र की जनता व लोगों को किसी एप्रोच की जरूरत नहीं है। वे लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
अवैध कामों पर रोक लगाना पहली प्राथमिकता-
अवैध शराब, जुएं, सट्टे, महुआ शराब के खिलाफ कार्यवाही पार्किंग, पेंडिंग केस को निपटना पहली प्राथमिकता होगी। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। पार्किंग व्यवस्था दुरूस्त हो। सभी को कानून के प्रति जागरूक करना है। एसपी ने कहा कि पुलिस आम जनता को सहयोग पहुंचाने के लिए है। शांति, सद्भाव बना रहे और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। आम जनता के कार्य के लिए सक्ती पुलिस सदैव तत्पर रहेगी।
एसपी के रूप में यह चौथा जिला-
कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं तथा बाद में उनका पुलिस विभाग में चयन हुआ तथा वे यहां से पूर्व में भी तीन स्थानों पर जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं, एवं चौथा स्थान उन्हें सक्ती जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में मिला है। इससे पूर्व वे बालोद, कांकेर, गरिया बंद के एसपी रह चुके हैं।