क्राइमछत्तीसगढ़सक्ती जिला

सक्ती दोहरा हत्याकांड : कहीं इसलिए तो नहीं कर दी हत्या, निसंतान दंपति को नींद में ही उतार दिया था मौत के घाट, झकझोर देने वाले हत्याकांड में ये एंगल हो सकता है प्रमुख कारण !

– अज्ञात लोगों ने रात में दिया घटना को अंजाम 

– मालखरौदा थाने के ग्राम मुक्ता की घटना 

मालखरौदा- मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात ग्राम मुक्ता में किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर दंपति की निर्मम हत्या कर दी है। जिससे समूचे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान मगन गबेल (60 वर्ष) और उनकी पत्नी बुधवार बाई (55 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मगन गबेल और उनकी पत्नी बुधवार बाई दोनों किराना दुकान और खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते थे। इन दोनों की कोई संतान भी नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात हमेशा की तरह भोजन के बाद दोनों घर में सो रहे थे। इसी दरमियान देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उनके सिर और गले पर वार कर उनकी हत्या कर दी। 

img 20240731 wa04085816481558611445432 kshititech

केरोसिन डालकर शव को जलाने का प्रयास- 

मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर देखने को मिला कि दंपती की लाश को करोसिन डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया है। घटना क्यों और किस उद्देश्य से की गई है इस बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है। घटना के संबंध में गांव वालों ने बताया कि बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने दंपत्ति की लाशें संदिग्ध अवस्था में देखीं तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कातिल की तलाश शुरू करते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई। 

img 20240731 wa04065302556160229402216 kshititech

फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीमों ने की जांच- 

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। बिलासपुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। गांव में चर्चा का विषय है कि दोनों दंपत्ति का जमीन विवाद भी चल रहा था शायद इसकी वजह से उनकी हत्या कर दी गई हो। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर किसी भी शख्स को घर अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रही है।