सक्ती जिला

बोरदा क्रासिंग पर दुर्घटना रोकने ठोस कदम उठाए विभाग- अग्रवाल

सक्ती– नगर से लग कर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोरदा क्रासिंग पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने ज्ञापन दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही इस ओर ध्यान दिया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि ने पूर्व में भी कई बार उच्चाधिकारियों से चर्चा कर उचित व्यवस्था कराए जाने की मांग की थी मगर आज पर्यन्त कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसी बात को लेकर पुनः सुरेश अग्रवाल के द्वारा एनएच विभाग की ईई ममता पटेल, पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई के.पी. लहरे से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। बोरदा क्रासिंग में गति अवरोध एवं संकेतक बोर्ड लगाने की मांग की। विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने कहा कि यदि इस पर कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है तो अबकी बार एक आंदोलन के रूप में धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस विषय में शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी बहुत जल्द ही नियमानुसार कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा।