सक्ती पुलिस एक बार फिर चर्चा में, हेड कांस्टेबल ने पुलिस लाइन में लगाई फांसी, एसपी पर लगाए आरोप

आरक्षकों ने देखा तो बचाया, चांपा का रहने वाला है प्रधान आरक्षक सलीम मुख्तार
सक्ती– सक्ती पुलिस एक बार फिर चर्चा में है। प्रधान आरक्षक ने पुलिस लाइन में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है। साथी आरक्षकों ने उसे किसी तरह बचाया और अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। फांसी लगाने वाले प्रधान आरक्षक ने एसपी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। हालांकि अभी अभी आत्महत्या जैसा कदम प्रधान आरक्षक ने क्यों उठाया है इस पर से पूरी तरह पर्दा नहीं उठा है। लेकिन इतना जरूर है की इस घटना ने सक्ती पुलिस को फिर से एक बार चर्चा में ला दिया है।
महाशिवरात्रि के दिन उठाया आत्मघाती कदम –
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक सलीम मुख्तार ने महाशिवरात्रि के दिन शनिवार को आत्महत्या करने की कोशिश की है। एकाएक
आरक्षकों की नजर जब फांसी लगा रहे प्रधान आरक्षक पर पड़ी तो आनन-फानन में उसे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय जानकी रेफर किया गया है।
एसपी ने कहा आरोप निराधार –
बहर हाल पुलिस अधीक्षक ऐसे आरोपों को निराधार बता रहे हैं। बात चाहे कुछ भी हो लेकिन इस घटना ने झकझोर दिया है।
लगातार चर्चा में बनी हुई है सक्ती पुलिस –
अभी सक्ती को जिला बने महज 5 महीने ही हुए हैं और लगातार सक्ती पुलिस चर्चा में बनी हुई है। हरेठी वाले काला धन चोरी मामले में भी सक्ती पुलिस की भूमिका पर कई सवाल उठे थे। अब देखना होगा कि इस मामले की आंच कहां तक जाती है ?