
सक्ती, 24 जुलाई 2025 — आज दोपहर से शुरू हुई तेज़ बारिश ने सक्ती नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। मूसलाधार बारिश और गरज-चमक के साथ आसमान से बरसे पानी ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया।
तेज़ बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया और बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। ब्लैक आउट की स्थिति ने रात होते ही लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। ग्रामीण क्षेत्रों में तो कई जगहों पर बिजली खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
स्कूल, बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, वहीं निचले क्षेत्रों में जलभराव से आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी राहत व्यवस्था की जानकारी नहीं दी गई है।
स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से जल्द व्यवस्था बहाल करने की मांग की है, वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक तेज़ बारिश की संभावना जताई है।