सक्ती जिला
गजाधर यादव (नान्हू भांचा) का विकास पथ: डामरीकरण से वार्ड 13 के निवासियों को मिलेगी चमचमाती सड़क

सक्ती। नगर के सिद्ध हनुमान मंदिर से महामाया मंदिर तक एवं महामाया मंदिर से साई मन्दिर तक सड़क का डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन पर गजाधर यादव (नान्हू भांचा) के कर कमलों से किया गया. भूमिपूजन का कार्य पंडित शिवदत्त पाण्डे द्वारा संपन्न कराया गया. इसका लाभ वार्ड 13 के निवासियों को मिलने जा रहा है। गड्ढों से निजात मिलेगी. गजाधर यादव (नान्हु भाँचा) लगातार वार्ड में विकास कार्य करते रहते हैं. पिछले दो बार से पार्षद हैं और इस बार भी उनकी जीत की प्रबल संभावनाएं हैं. गजाधर यादव ने कहा कि डामरीकरण कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। इसका लाभ वॉर्ड नंबर 13 के समस्त नागरिकों को मिलने जा रहा है. उन्हें पूरा विश्वास है कि वार्डवासियों का आशीर्वाद फिर से उन्हें मिलेगा. मोहल्ले में बहुत से विकास कार्य करवाये हैं। बोर खनन से लेकर बुनियादी सुविधाएँ मुहैया कराई गई है.