डभरा

बेटी बनकर चंद्रपुर क्षेत्र की सेवा मरते दम तक करूंगी- संयोगिता सिंह जूदेव

छोटू बाबा  युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजली अर्पित करने उमड़ी भीड़ 

डभरा।चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरदी में पूर्व विधायक छोटू बाबा  स्व युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए द्वितीय जन्म जयंती एवं श्रद्धांजलि सभा का अयोजन किया

 गया हम बता दें कि जशपुर नरेश हिंदू कुल तिलक कुमार दिलीप सिंह जूदेव के छोटे पुत्र  स्व युद्धवीर सिंह जूदेव जो चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिनका द्वितीय जन्म जयंती पर श्रद्धांजली सभा कार्यक्रम आयोजित कर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं जनताओ ने बड़ी संख्या में शामिल होकर छोटू बाबा युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजली अर्पित किए  इस श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए संयोगीता सिंह जूदेव ने कहा कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र मेरा कर्म भूमि है मरते दम तक आप लोगों की सेवा करती रहूंगी क्षेत्र के लिए एक सेवक के रूप में काम करने का जो मौका मिला है चंद्रपुर क्षेत्र ही मेरा कर्म भूमि है उन्होंने कहा कि मेरे पति स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव क्षेत्र हमेशा कर्मभूमि मानते थे उन्होंने क्षेत्र की लगातार विकास के लिए काम किए हैं आज उन्होंने जो जवाबदारी दी है चंद्रपुर विधानसभा की सेवा कर रही हूं आज जशपुर राजघराने में बहू बन कर आई थी परंतु आज मैं चंद्रपुर क्षेत्र की एक बेटी बनकर सेवा करने का जो मौका मिला है आप लोगों की सेवा कर रही हूं चाहे मैं किसी पद पर रहूं या ना रहूं चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरदी महानदी सदन मेरा हमेशा निवास रहेगा हमेशा आप लोगों के साथ में खड़ा रहूंगी इस अवसर पर प्रमुख रूप से शौर्य प्रताप सिंह जूदेव इंद्रजीत सिंह खालसा ,शकील अहमद प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा ,वरुण जैन कोषाध्यक्ष प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा एवं गुरुपाल भल्ला संगठन जिला प्रभारी ,विवेक रंजन सिंहा ,विकास केडिया ,मनीष चौधरी  डॉ राजेंद्र चौधरी युवराज पटेल ,रवि गुप्ता ,चक्रधर प्रसाद साहू कवि वर्मा , रुद्र कुमार मेहर ,योगेश्वरी चंद्रा ,लोप कुमारी साहू, गौरी शंकर गुप्ता सहित लगभग तीन हजार की संख्या में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एवं जूदेव समर्थक क्षेत्र के ग्रामीण महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे

downloaded kshititech