सक्ती जिलासक्ती नगर

सरस्वती शिशु मंदिर पोरथा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट, प्रेरणा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

सक्ती। दुर्गा बाल विकास समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय पोरथा की 10वीं के परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहे 81 प्रतिशत के साथ कुमारी प्रेरणा यादव प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं 70.66% कुमारी रिया सिदार द्वितीय स्थान पर 77% के साथ कु. यामिनी यादव तृतीय स्थान पर रहीं. इसी तरह शुभम राज 75.33 प्रतिशत, समीर कुमार राठौर 74 .5 प्रतिशत, कुमारी दीप्ति 74.33 प्रतिशत कुमारी रिया यादव 74 प्रतिशत पर रही. विद्यालय में 25 विद्यार्थियों 20 प्रथम श्रेणी एवं 05 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. अच्छे परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत संस्था के अध्यापन व्यवस्था पालकों का सहयोग तथा संस्था के समस्त आचार्य एवं दीदियों तथा कर्मचारियों की मेहनत के लिए हर्ष व्यक्त किया गया विद्यालय।परिवार ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.l