बाराद्वारसक्ती जिला

55 पाव अवैध देशी शराब के साथ बाराद्वार से 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

सक्ती/बाराद्वार – बाराद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को मुखबीर की सुचना पर बाराद्वार पुलिस ने धनेलीभांठा डूमरपारा में टीम बनाकर रेड कार्यवाही की गई, जिस पर आरोपी संजय रामटेके पिता गेंदलाल रामटेके उम्र 26 वर्ष वार्ड नं. 10 बाराद्वार के कब्जे से 55 पाव अवैध रोमियो देशी प्लेन शराब कुल 9 लीटर 900 एमएल को जप्त किया गया एवं आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोेपी संजय रामटेके को गिरफ्तार कर रिमांड भेजा गया है।