स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल डभरा की छत गिरने से स्कूली बच्चे बाल बाल बचे

कक्षा 10 वी एवं 12वीं की कक्षाएं की भवन में लबालब भरा पानी
स्कूली छात्र छात्राओ की पढ़ाई हो रही प्रभावित
सक्ती। जिले के डभरा ब्लॉक के शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई के दौरान भवन का छत भरभरा कर गई, जिससे कक्षा में पढ़ाई कर रहे स्कूली बच्चे बाल बाल बचे।

आपको बता दें कि नगर पंचायत डभरा में स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल हिन्दी मीडियम संचालित है, भवन जर्जर हो चुके हैं। जहां 26 जुलाई के दोपहर 12: 40 बजे के आसपास स्कूल भवन के छत भरभरा का नीचे गिर गई। जहां कमरे में पढ़ाई कर रहे कक्षा नवी के छात्र-छात्राएं अचानक छत गिरने से बाल बाल बच्चे। पर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि एक बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल इस घटना में किसी स्कूली छात्र-छात्राओं को चोटे नहीं आई है।

विदित हो कि जब से बारिश शुरु हुई है तब से स्वामी आत्मानंद स्कूल हायर सेकेंडरी के कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की कक्षाएं के भवन में बारिश का पानी लबालब भरा है। स्कूल के बरामदे एवं कक्षा भवन में पानी भरा रहता है, जबकि विद्यालय में लगभग 300 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे है। इसे स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल हिंदी मीडियम का भवन जर्जर होने के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपनी आंख मूंद कर स्कूली बच्चों की जान खतरे में डालकर स्कूल संचालित कर रहे है । इससे बच्चों की पढ़ाई बर्बाद होने के साथ ही नौनिहाल असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। विद्यालय भवन में पानी निकासी की सुविधा नहीं होने कारण बारिश का पानी कमरों में घुस रहा है । नए शिक्षा सत्र में विद्यालय को दूसरे भवन में शिफ्ट करना था। परंतु जिम्मेदारो ने ऐसा नहीं किया गया। इस जर्जर भवन में नौनीहाल पढ़ाई करने को विवस है।

इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी डभरा एस एल वारे ने बताया कि स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी हिंदी मीडियम स्कूल में के भवन में पानी एवं छत गिरने की जानकारी मिली है इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराकर हिन्दी मीडियम में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को नए भवन सेजेस इंग्लिश मीडियम में शिफ्ट कराया जाएगा ।