जेठासक्ती जिला

जेबीडीएवी स्कूल सक्ती में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव ,बच्चों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत

सक्ती। j.b.d.a.v.hr.se.स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के प्रारंभ हुआ।सर्वप्रथम सभी बच्चो को तिलक लगाकर शाला में प्रवेश कराया गया,तत्पश्चात चेयरमैन श्री अनिल दरयानी जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय एक बगीचा है विद्यार्थी इसके रंग बिरंगे महकने वाले फूल है जिससे पूरा विद्यालय महकता है,उन्हें नए सत्र की बधाई देते हुए इस वर्ष के अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपने पथ पर आगे बढ़ने की बात कही,उसके बाद सभी बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया।
प्राचार्य k.nagmani के द्वारा बच्चों को लंबी छुट्टी के शाला में स्वागत करते हुए नए सत्र की बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह अर्जुन की नजर केवल मछली की आंख पर थी उसी तरह अपने मन को कहीं भी भटकाते हुए केवल और केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर उसी प्रकार से अपनी रणनीति तैयार करें और निरंतर आगे बढ़े।इस अवसर पर नए सत्र में वो बच्चे को आज पहली बार विद्यालय आए उन बच्चो ने अपना अनुभव बताते हुए बहुत ही खुश हो रहे थे,वही पुराने विद्यार्थी अपने मित्रो से,अपने शिक्षकों से मिलकर बहुत ही प्रफुल्लित हो रहे थे। विद्यालय के उप प्राचार्य आर एन धीवर ने बच्चो को नए सत्र की बधाई दी,सभी शिक्षकों ने भी बच्चो को बधाई दी और मिष्ठान् वितरण किया उसके बाद कक्षाएं सुचारू रूप से प्रारंभ की गई।