राजनीतिक

Delhi New CM Live Updates: आतिशी मार्लेना होंगी दिल्ली की नई सीएम, आप विधायक दल की बैठक में फैसला

Delhi New Chief Minister Name Live Updates: दिल्ली को आज नया सीएम मिल गया। आतिशी मार्लेना आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम कैंडिडेट बनाई गई हैं। अरविंद केजरीवाल आज शाम को अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं। सुबह 11 बजे आप की बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव आया, जिसपर सभी विधायकों ने अपनी सहमति दे दी। सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनी हैं।

  • 12:16 PM,Sep 17 2024Delhi New CM Updates:आतिशी के सीएम बनने के बाद आ गया AAP का पहला रिएक्शनदिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जेल से आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने यह निर्णय लिया कि सुप्रीम अदालत ने भले ही उन्हें जेल से बाहर कर दिया है, लेकिन हम जनता की अदालत में जाएंगे और जब तक दिल्ली की जनता उन्हें दोबारा चुनकर अपना समर्थन नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। साढ़े 4 बजे मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा देने एलजी के पास जाएंगे और उसके बाद नई सरकार बनाने की दावेदारी विधायक मंडल की तरफ से प्रस्तुत की जाएगी।
  • 12:12 PM,Sep 17 2024Atishi Marlena News: आतिशी को विषम परिस्थितियों में यह जिम्मेदारी देनी पड़ी है-AAPआतिशी को दिल्ली का अगला सीएम बनाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से पहला रिएक्शन आया है। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आतिशी को विषम परिस्थितियों में सीएम बनाया गया है। गोपाल राय ने आगे कहा कि आतिशी को सर्वसम्मति से उन्हें सीएम चुना गया है। मोदी सरकार का दिल्ली सरकार को तोड़ने का प्रयास फेल हो गया। अरविंद केजरीवाल ने जेल से भी सरकार चलाई। मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव जल्द से जल्द कराएं जाएं।
  • 12:08 PM,Sep 17 2024Delhi New CM Name Update: चेहरा बदल गया है लेकिन AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र वही: बीजेपीदिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में बनाया है क्योंकि वे चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सकें। मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे विभाग दिए गए और मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है, मैं कह रहा हूं कि चेहरा बदल गया है लेकिन AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र वही है
  • 11:44 AM,Sep 17 2024Delhi New Cm Name Live: अरविंद केजरीवाल की खास हैं आतिशीदिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना आम आदमी पार्टी की सीनियर नेताओं में से एक हैं। आतिशी ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की। बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। आतिशी फिलहाल दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनके पास दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, संस्कृति और पर्यटन मंत्री के रूप में काम कर रही हैं। आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का खास माना जाता है। अब वो केजरीवाल की जगह दिल्ली की नई सीएम बनने वाली हैं।
  • 11:34 AM,Sep 17 2024Delhi New Cm Live updates: आतिशी मार्लेना होंगी दिल्ली की नई सीएमआप की कद्दावर नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई सीएम होंगी। आप विधायक दल की बैठक में इसका फैसला किया गया। दिल्ली के मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल आज शाम अपने पद से इस्तीफा देंगे।
  • 11:30 AM,Sep 17 2024अरविंद केजरीवाल के घर में विधायक दल की बैठक शुरूदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक के बाद नए सीएम का ऐलान हो जाएगा। विधायक दल की बैठक की शुरुआत संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने विधायकों को संबोधित करके की है। माना जा रहा है कि मंत्री आतिशी को नया मुख्यमंत्री चुना जा सकता है।
  • 11:14 AM,Sep 17 2024सीएम की रेस में आतिशी का नाम सबसे आगे, सुनीता केजरीवाल इच्छुक नहींदिल्ली के मुख्यमंत्री बनने की रेस में अब सबसे ऊपर आतिशी का नाम सामने आ रहा है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सीएम पद लेने से मना कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली का मुख्यमंत्री तय होने के बाद 26 और 27 सितंबर को विधानसभा सत्र भी बुलाया जाएगा। बता दें कि आतिशी के अलावा सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत का नाम भी सामने आया है।
  • 10:32 AM,Sep 17 2024100 दिन में 3 लाख करोड़ की योजनाएं लागू की गईं। किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 20 हजार करोड़ दिए गए। सरकार किसानों के हित को समर्पित है। भारत आज उत्पादन का बड़ा केंद्र बन गया है।अमित शाह, गृह मंत्री
  • 10:30 AM,Sep 17 2024मोदी सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। पीएम मोदी ने भारत को दुनिया में सम्मान दिलाया। बीते 10 सालों में देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है। अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत का भविष्य सुरक्षित है।अमित शाह, गृह मंत्री
  • 10:27 AM,Sep 17 2024इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठता है क्योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल का है। जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुना है। उन्होंने कहा है कि जब तक जनता उन्हें दोबारा नहीं चुनेगी, तब तक वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे… चुनाव होने तक हममें से कोई एक उस कुर्सी पर बैठे।सौरभ भारद्वाज, मंत्री दिल्ली सरकार
  • 10:16 AM,Sep 17 2024केजरीवाल के घर पहुंचे मनीष सिसोदिया, थोड़ी देर में बैठकदिल्ली के नए सीएम के नाम का ऐलान कुछ देर में हो जाएगा। विधायक दल की बैठक दोपहर 12 बजे बुलाई गई है। अभी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंच गए हैं। आज शाम अरविंद केजरीवाल अपना इस्तीफा सौंप देंगे।
  • 09:39 AM,Sep 17 2024दोपहर 12 बजे होगा सीएम के नाम का ऐलानआम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी। बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। विधायक दल की बैठक में दिल्ली के अगले सीएम के नाम को लेकर चर्चा होगी। बैठक के बाद दोपहर 12 बजे नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।
  • 09:28 AM,Sep 17 2024अक्टूबर में चुनाव कराइए, हम तैयार: BJPबीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना ‘मर्यादा’ का पालन नहीं, बल्कि ‘मजबूरी’ में लिया गया फैसला है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल के शासन में दिल्ली सरकार का कोई भी विभाग भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं है।
  • 08:53 AM,Sep 17 2024कल PAC की मीटिंग में CM पर चर्चा हुईसोमवार शाम को सीएम आवास पर AAP की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक भी बुलाई गई। इसमें नए सीएम के नाम को लेकर चर्चा हुई। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस बैठक में सीएम ने सभी मौजूद नेताओं और मंत्रियों से वन टु वन यानी अकेले में नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की और उनका फीडबैक लिया।
  • 08:35 AM,Sep 17 2024दिल्ली विधानसभा भंग क्यों नहीं कर रहे केजरीवाल?दिल्ली विधानसभा को भंग नहीं करने के पीछे एक बड़ी वजह यह है कि दिल्ली में चुनाव को लेकर समय तय करना दिल्ली सरकार के हाथों में नहीं है। बता दें कि दिल्ली की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। दिल्ली में फरवरी 2025 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है। केजरीवाल ने रविवार को मांग की थी कि दिल्ली में नवंबर में महाराष्ट्र के साथ विधानसभा चुनाव कराए जाएं। अगर दिल्ली में समय पूर्व चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर इसके कारण बताने पड़ सकते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव कब कराना हैं, इस संबंध में अंतिम फैसला चुनाव आयोग ही करेगा।
  • 07:29 AM,Sep 17 2024सुबह विधायक दल की बैठक, शाम को मिल सकता है नया सीएममुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। नए मुख्यमंत्री का नाम भी आज तय हो जाएगा। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि केजरीवाल ने एलजी वी.के. सक्सेना से मिलने का समय मांगा था, जिसके बाद एलजी ने उन्हें मंगलवार शाम 4:30 बजे का समय दिया है। एलजी ऑफिस में होने वाली इस मीटिंग में केजरीवाल एलजी को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। उनकी जगह दिल्ली का नया सीएम कौन बनेगा, इसके बारे में भी वह एलजी को जानकारी दे सकते है। संभावना है कि सीएम पद का दावेदार भी उन्हीं के साथ एलजी ऑफिस जाकर अपनी दावेदारी भी पेश करे, ताकि जैसे ही एलजी और राष्ट्रपति केजरीवाल का इस्तीफा स्वीकार करें, वैसे ही नए सीएम और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी जल्द से जल्द शपथ ग्रहण करके काम शुरू सकें।
  • 07:29 AM,Sep 17 2024पहले नाम का ऐलान फिर इस्तीफा,आज का पूरा शेड्यूल जानिएशाम को एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपने से पहले अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार सुबह 11:30 बजे अपने सरकारी आवास पर आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में नए सीएम के नाम पर चर्चा होगी। ऐसी संभावना है कि विधायकों के साथ चर्चा के बाद मनीष सिसोदिया या खुद अरविंद केजरीवाल बैठक में से कोई एक नए सीएम के नाम का प्रस्ताव पेश कर देगा, फिर विधायक उस पर मुहर लगाएंगे। कहा जा रहा है कि नए सीएम के रूप में कोई चौंकाने वाला नाम भी सामने आ सकता है। इससे पहले सोमवार की सुबह नए सीएम के नाम और आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान कुछ अन्य नेता भी वहां मौजूद थे। कहा जा रहा है कि नए सीएम के नाम पर केजरीवाल ने सिसोदिया से भी राय जानी है। इस्तीफे के ऐलान के बाद अब आगे पार्टी इस फैसले को किस तरीके से अपने पक्ष में भुना सकती है, इसको लेकर भी बातचीत हुई।
  • 07:28 AM,Sep 17 2024PAC की मीटिंग में CM के नाम पर वन टू वन हुई चर्चासोमवार शाम को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक भी बुलाई गई थी। इसमें नए सीएम के नाम को लेकर चर्चा हुई। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बैठक के बाद बताया कि इस मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने सभी मौजूद नेताओं और मंत्रियों से वन टु वन यानी अकेले में नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की और उनका फीडबैक भी लिया। आम आदमी पार्टी ने कहा कि उसने दिल्ली में समय से पहले यानी नवंबर में चुनाव कराने की मांग करके इस मामले में गेंद बीजेपी के पाले में डाल दी है। अब यह भाजपा पर निर्भर करता है कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सामना करने के लिए तैयार है या नहीं। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोग जल्दी से जल्दी मतदान करना चाहते हैं।
  • 07:28 AM,Sep 17 2024केजरीवाल के इस्तीफे से दिल्ली के नुकसान की भरपाई नहीं होगी: मनोज तिवारीदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है। भाजपा सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली का इतना नुकसान कर चुके हैं, कि अब उनके इस्तीफा देने से इसकी भरपाई नहीं हो सकती है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बच्चों को शराबी बनाया, यहां की टूटी सड़कें और सड़कों में गड्ढ़े, बिजली का भारी बिल, बुजुर्गों की पेंशन बंद, आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दी। बरसात की वजह से जलभराव होने से बच्चों की मौत हुई। दिल्ली के लोगों से अरविंद केजरीवाल को किसी बात की सहानुभूति नहीं मिलनी चाहिए।
  • 07:28 AM,Sep 17 2024केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला मजबूरी में लिया: भाजपाभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना ‘मर्यादा’ का पालन नहीं, बल्कि ‘मजबूरी’ में लिया गया फैसला। सचदेवा ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल के शासन में दिल्ली सरकार का कोई भी विभाग भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं है।आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के दो दिन बाद रविवार को केजरीवाल ने कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में समय पूर्व चुनाव कराने की मांग करेंगे।