बाराद्वार

दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, थाना बाराद्वार पुलिस की कार्यवाही

प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी 

आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 192/22 धारा 498ए, 34 भादवि पंजीबद्ध

आरोपी को दिनांक 25.07.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

बाराद्वार – टीआई रणजीत सिंह कंवर ने बताया कि प्रार्थियां ने थाना बाराद्वार में दिनांक 21.07.22  को अपने पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा दहेज मे रूपये, गाड़ी एवं अन्य समान नहीं लाई हो कहकर प्रताड़ित कर मारपीट करने संबधी आवेदन पत्र प्रस्तुत की थी जिसे काऊंसलिंग हेतु महिला परामर्श केन्द्र जांजगीर भेज दिया गया था जहॉ दोनों पक्षों का समझौता नही होने पर दिनांक 21.07.22 को थाना बाराद्वार में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 192/22 धारा 498ए, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

           प्रकरण की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुए आरोपी पति देवराम बरेठ उम्र 34 वर्ष निवासी डूमरपारा थाना बाराद्वार को गिरफ्तार कर दिनांक 25.07.22 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। 

                    आरोपी को गिरफ्तर करने में निरी. रणजीत सिंह कंवर, प्रधान आर. नंदू राम साहू , दामोदर जायसवाल, आर.  गौर सिंह कंवर, राम कुमार उरांव एवं मंद्रासी कंवर, का सराहनीय योगदान रहा।