सक्ती नगर

सक्ती नगरीय निकाय चुनाव: ऐसा नाम जो नहीं है लोगों की जुबां में, लेकिन भाजपा से ठोंकी है अपनी मजबूत दावेदारी, अजय खेतान(लंबू) रेस में

सक्ती। अजय खेतान एक ऐसा नाम है जो अभी सक्ती नगर पालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव में खुले रूप से तो नहीं लिया जा रहा है लेकिन यह सीनियर नगर की राजनीति का जाना पहचाना नाम है. भाजपा के पुराने कद्दावर चेहरों में एक है. पूर्व में नगर की राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है और वार्ड के पार्षद के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं. सामान्य सीट होते ही कई चेहरे सामने आए हैं लेकिन अजय खेतान लंबू ने नगर की राजनीति में सरगर्मी पैदा कर दी है. अजय खेतान उर्फ लंबू का कहना है कि भाजपा उन्हें उम्मीदवार घोषित करती है तो वे जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. निश्चित तौर पर कमल का फूल खिलेगा और नगर विकास के नये आयाम स्थापित होंगे. अब देखना होगा कि भाजपा नगर की सरकार का चेहरा किसे बनाती है.

fb img 17364972494696753497710396483408 kshititech
अजय खेतान उर्फ लंबू