नगर में तेजी से बढ़ते जा रहे सायकल चोरी के मामले, स्कूलों के सामने खड़ी साईकिलों को बना रहे टारगेट

सक्ती – नगर में सायकल चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। अज्ञात चारों द्वारा एक के बाद एक सायकलों को पार किया जा रहा है। यहां बाइक चोरी होने के सिलसिले थामने का नाम नहीं लिए थे कि अब नगर में सायकल चोरी का मामला तेजी से बढ़ते जा रहा है, जिस वजह नगरवासियों में खौफ का मौहाल बना हुआ है। आपको बता दें कि दो दिवस पूर्व नगर के गुंजन पब्लिक स्कूल परिसर से आज्ञत व्यक्ति द्वारा एक विद्यार्थी की सायकल चोरी की गई है, इससे पूर्व भी सायकल चोरी होने के कई मामले सुनने को मिले रहे है। नगर में सायकल चोर सक्रिया हो गए है और बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, जिस पर लगाम लगाना अति आवश्यक है। नगरवासियों का कहना कि तेजी से बढ़ते जा रहे सायकल व बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने की नितांत अवाश्यकता है, ताकि भविष्य में कोई बड़ी चोरी होने से रोका जा सके। इसके लिए पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। हालांकि जो चोरी कर रहा उसे कई सीसीटीवी कैमरे में कैद होते हुए देखा गया है।
सायकल चोर स्कूलों को बना रहे निशाना –
इन अज्ञात चोरों द्वारा खासकर शासकीय व निजी स्कूलों, कॉलेजों को निशाना बनाया जा रहा है, जहां से अब तक कई सायकल पार कर दिया गया है। इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले सर्वाजनिक स्थान से भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।
बुधवारी बाजार चोरों का बना केद्र –
नगर के बुधवारी बाजार चोरों का केंद्र सा बन गया है, क्योंकि यहां बाजार होने सहित शराब दुकान संचलित होने से लांेगों की काफी भीड़ रहती है, जिसका फायदा उठाते हुए चोर सबसे ज्यादा यहीं से बाइक या सायकल पार कर रहे है।
चोरों के हौसले बूलंद –
आमतौर पर अधिंकाश लोग सायकल चोरी होने की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करते है, जिसका प्रमुख वजह 99 प्रतिशत सायकल चोरी के केश में पुलिस चोर को कपड़ने में नकाम हो जाते है या फिर इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते है, जिस वजह से सायकल चोरी की अधिकांश मामले दर्ज ही नहीं कराए जाते है, जिस कारण चोरों के हौसले बुलंद है, जिस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है।