भारत की सुप्रसिद्ध कथा वाचिका देवी चित्रलेखा के श्रीमुख से सप्तदिवसीय भागवत कथा 4 मई से सक्ती में, वंदना परिवार का आयोजन

सक्ती। नगर के वंदना परिवार के द्वारा आगामी 4 मई से 10 मई 2024 तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक वंदना ट्रेलर्स एंड बॉडी मेनू प्रा लि के संचालक उद्योगपति त्रिलोक चंद जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 4 मई को कलश यात्रा के साथ कथा प्रारंभ होगी। भारत की सुप्रसिद्ध कथा वाचक देवी चित्रलेखा जी के मुखरविंद से कथा का वाचन दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक होगा।

इस प्रकार होंगे दैनिक कार्यक्रम
रविवार 5 मई 2024 को प्रथम स्कंध, भगवान के 24 अवतार एवं व्यास नारद जी संवाद, 6 को शुकदेव जी आगमन, ध्रुव चरित्र, अजामिल तथा प्रह्लाद की कथा होगी। 7 को गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्री राम जन्म तथा नंदोत्सव, 8 को श्री कृष्ण बाल लीला एवं गोवर्धन लीला, 9 को महारास, मथुरा गमन तथा रुकमणी विवाह, 10 को श्री सुदामा चरित्र, भागवत सार तथा 10 मई को रात्रि में भंडारे का आयोजन होगा।


कलश यात्रा निकलेगी महामाया मंदिर से
श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा 4 में 2024 को सुबह 8:00 बजे मां महामाया मंदिर सक्ती से निकाली जाएगी। श्रीमद् भागवत कथा के समस्त कार्यक्रमों में क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील वंदना परिवार के द्वारा की गई है। उत्सव स्थल वंदना टेलर्स एंड बॉडी मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड ठाकुर दिया पारा सक्ती निर्धारित किया गया है। यहां सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है।

आस्था चैनल से इस कथा का होगा सीधा प्रसारण –
सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 4 में से प्रारंभ हो रही है। इसका सीधा प्रसारण आस्था धार्मिक चैनल के माध्यम से पूरे भारत में किया जाएगा। जो सक्ती से बाहर की है अभी टीवी चैनल तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी श्रीमद् भागवत कथा सुन सकते हैं।
