क्राइमछत्तीसगढ़सक्ती जिलासक्ती नगर
पुरानी बात को लेकर सलमान खान को पीटा शाहरुख खान ने, सक्ती पुलिस ने कायम किया मामला

सक्ती। नगर में पुरानी बात को लेकर मारपीट का मामला थाने तक पहुंचा है, जहां सलमान खान ने शाहरुख खान के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्र 05 पुरेन्हापार सक्ती का निवासी सलमान खान ने रिपोर्ट लिखाई है कि 04 जून 2024 के समय करीबन 10.00 बजे वह तथा उसका दोस्त असलम खान, दोनो पुरेन्हापार तालाब के पार में बैठे थे। तभी वार्ड नंबर 05 पुरेन्हापार निवासी शाहरुख खान आया और पुरानी बात को लेकर प्रार्थी सलमान के दोस्त असलम खान को गाली गुप्तार असलम खान के सिर में डंडे से वार कर दिया। मारपीट करने से असलम खान के सिर में चोंट लगकर खून निकलने लगा। सलमान बीच बचाव करने गया तो शाहरूक ने उसके साथ भी मारपीट की है। बहरहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले को विवेचना में लिया है।