सक्ती के तेज तर्रार नेता भवानी तिवारी की घर वापसी, भाजपा का गमछा पहनाकर पदाधिकारियों ने किया स्वागत, भवानी ने कहा- अब घर लौटकर उत्साहित हूं, तन मन से करूंगा पार्टी की सेवा

सक्ती। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष भवानी प्रसाद तिवारी ने घर वापसी करते हुए पुनः भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने तथा पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ने गमछा पहनाकर उनका भारतीय जनता पार्टी के परिवार में स्वागत किया।

इस अवसर पर भवानी प्रसाद तिवारी ने संबोधन में कहा कि वे कुछ व्यक्तिगत कारण से पार्टी से बाहर थे लेकिन नरेंद्र मोदी की कार्यशैली तथा लगातार सबका साथ सबका विकास के ध्येय को लेकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पुनः घर वापसी करते हुए आश्वासन दिया कि वह जमीनी स्तर के कार्यकर्ता के रूप में लगातार भारतीय जनता पार्टी की एक मां की तरह सेवा करेंगे।

इस अवसर पर मालखरौदा क्षेत्र के पत्रकार रहे गोपाल शर्मा ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है उन्होंने भी कहा कि वे भाजपा के लिए सदेव कार्य करेंगे। ज्ञात हो कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन के साथ भवानी तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। अब उनका फिर से पार्टी में होना संगठन को मजबूती प्रदान करेगा।
