शिक्षासक्ती जिला

शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान आज,   सक्ती के हटरी धर्मशाला में प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में होगा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

सक्ती- जिला स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन आज शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर को नगर के हटरी धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी एनके चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जिला स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकरण सम्मान समारोह में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगडे करेंगी।  कार्यक्रम दोपहर एक बजे से आयोजित है। कार्यक्रम में सभी से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।