मां काली मंदिर में शिव परिवार एवं बाबा भजननाथ जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 1 मई से

बाराद्वार – 1 एवं 2 मई को स्थानीय मां काली मंदिर में शिव परिवार एवं बाबा भजननाथ जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है, जिसकी तैयारी उमंग उत्साह से की जा रही है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि स्थानीय मां काली मंदिर में दो दिवसीय आयोजन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है, जिसमें 1 मई की शाम 5 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, शोभायात्रा स्थानीय मां काली मंदिर से निकलेगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करने के पश्चात मां काली मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। 2 मई की सुबह 6 बजे से शिव परिवार एवं बाबा भजननाथ जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजन अर्चना प्रारंभ होगी, जिसके बाद सुबह 10 बजे हवन संपन्न होगा। दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा के भोग प्रसाद का वितरण प्रारंभ होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद प्राप्त करेंगे। आयोजन को लेकर नगर एवं आसपास में विशेष माहौल देखने को मिल रहा है। दो दिवसीय आयोजन में विशेष रूप से श्री श्री 108 श्री पीर विवेकनाथ जी महाराज कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही दो दिवसीय आयोजन में शामिल होने के लिए हरियाणा से महंत समुदाय के संत एवं महात्मा बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे।
ReplyForwardAdd reaction |