
सक्ती। नगर के होनहार छात्र शिवांश बनर्जी ने संगीत के क्षेत्र में विशेष योग्यता हासिल की है। संगीत की प्रारंभिक परीक्षा में उन्होंने सफलता प्राप्त की है। शिवांश श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय तथा अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के छात्र है। शिवांश व्याख्याता देवाशीष बनर्जी तथा अदिति बनर्जी के सुपुत्र हैं। शिवांश की सफलता पर अनुनय कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर योगेश साहू संस्था के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शिवांश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने संगीत के गुरु श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय सक्ती के संचालक दिनेश साहू एवं माता पिता को दिया है।