सक्ती जिला

शालेय शिक्षक संघ एवं सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने की डीईओ से मुलाकात, डीईओ ने कहा शिक्षा स्तर क़ो ऊपर उठाने के लिये अपने दायित्वों का करें निर्वहन

सक्ति। शालेय शिक्षक संघ एवं सहायक शिक्षक फेड रेशन, जिला सक्ति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सक्ति जिला के नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदनी बाघ द्विवेदी क़ो पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
       इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदया ने शिक्षकों क़ो संबोधित करते हुए कहा कि आप सब शिक्षा  स्तर क़ो ऊपर उठाने के लिये अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
      इस अवसर पर शालेय शिक्षक संघ जिला सक्ति के अध्यक्ष बुद्धेश्वर शर्मा, सहायक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भोला शंकर साहू,राम नरेश अजगल्ले, अहिल्या भारती, घनश्याम चंद्रा, सुरेश जायसवाल, करीम खान, धनेश्वर साहू, मयाराम शतरंज, जोशी लाल सिदार, एस आर बरमन, उदय नेताम, होरीलाल रात्रे, देवचरण जाटवर, खेम कुर्रे, राजकुमार धार्या
सहित शिक्षक गण उपस्थित थे.

प्रातिक्रिया दे