
सक्ती- लिटिल फ्लावर स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष स्कूल नेशनल खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तर पर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है। जिसमे रौनक अग्रवाल ने शतरंज प्रतियोगिता में संभाग स्तर खेला साथ ही योगा प्रतियोगिता में राधिका अग्रवाल , रस्साकशी में प्रिंश पाटले , लव राजपूत ,सनी कुमार एवं विश्वजीत शिंदे एवं बैडमिंटन में शेख आरिज़ ,आकृति कुर्रे , रीद्धिमा यादव एवं करुनानिधि पटेल ने संभाग स्तर पर खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

20 अगस्त को डभरा में हुए जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए हेमिशा केशकर एवं अंश देवांगन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया एवं संभाग स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदर्शन करने हेतु ये बच्चे 27 अगस्त को रायगढ़ रवाना होंगे। इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों एवं अपने माता पिता को दिया है। विद्यालय परिवार ने उज्ज्वल भविष्य की काामना की है।