प्रदेश राइस मिलर्स संघ के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल पहुंचे संजय रामचंद्र और मनीष कथूरिया के निवास

- सक्ती दौरे में पहुंचे योगेश अग्रवाल का हुआ स्वागत
सक्ती | प्रदेश मिलर्स संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष
योगेश अग्रवाल अपने एक दिवसीय दौरे पर सक्ती
पहुंचे। जिनका भव्य स्वागत सत्कार किया गया। वे इस दौरान चेंबर के प्रदेश मंत्री मनीष कथूरिया तथा भाजपा नेता संजय रामचंद्र के निवास भी पहुंचे।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सक्ती पहुंचे योगेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कस्टम मिलिंग का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर सभी मिलर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

समय-समय पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी अवगत कराई गई है पर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है, इसको लेकर सभी मिलर्स काफी चिंतित हैं । नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश भर में राइस मिल के सभी साथी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 45000 करोड़ रुपए जो मिलर्स को 3 वर्षों से भुगतान नहीं किया करोड़ रुपए जो मिलर्स को 3 वर्षों से भुगतान नहीं किया गया है, इसको लेकर जल्द से जल्द भुगतान कराने की बात कही। इस अवसर पर गोविंद राम कथूरिया,सुरेश अग्रवाल, संजय रामचंद्र, अग्रवाल सभा अघ्यक्ष आनंद अग्रवाल, मनीष कथूरिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल सहित अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।



